Monday, June 27, 2016

बर्बाद।

कुछ भीतर कुछ बाहर,
निशां बाकी है आज भी।

यादें जिंदा थी और हैं,
कल भी और आज भी।

उम्मीदें थी और रहेगी,
अब भी और आगे भी।



वक्त  बीता संग तारीखें ढली,
बदल गए वो भी और हम भी।

ऐसा क्या था और क्यों था,
हम समझे भी और नहीं भी।

गऐ हैं हम ऐसे दोराहे पर,
जहां जिदंगी भी है, मौत भी।



बदस्तूर जारी रहेगी खुद से ये जंग,
चाहते हैं कि खत्म हो भी, नहीं भी।

यूँ ही सिरफिरा  नहीं पुकारते लोग मुझे,
बर्बाद हुँ मैं और तबाह हो जाओगे तुम भी।



Thursday, June 9, 2016

the other ME

I am all alone here but,
Not looking for the salvation

Those crumpled wet pillows,
Has soaked so many stories.

Shaved body and the perfect curves,
Are not the luxury for me.

Written, stroked words again & again,
There is disgust piled up in me.


Tired and unknown to self,
My soul is itching inside.

Everything is transient here,
So should be my anxiety.

I don’t know about the end,
Just going to put my pen down.